Fighting Goats & The Jackal
लड़ती भेड़ें और सियार
एक दिन एक सियार किसी गाँव से गुजर रहा था। गाँव के बाजार के पास उसने लोगों की एक भीड़ देखी। कौतूहलवश वह यह देखने वहाँ पहुँच गया कि आखिर हो क्या रहा है।
वहाँ उसने देखा कि दो बकरे आपस में लड़ाई कर रहे थे। दोनों ही बकरे बहुत तगड़े थे, इसलिए उनमें जबरदस्त मुकाबला चल रहा था। चारों ओर लोग शोर मचा रहे थे, कोई ताली बजा रहा था तो कोई हौसला बढ़ा रहा था।
लड़ाई इतनी भयंकर थी कि दोनों बकरे लहूलुहान हो चुके थे और सड़क पर खून बहने लगा था।
जब सियार ने इतना सारा ताज़ा खून देखा, तो वह खुद को रोक नहीं सका। उसके मन में लालच जाग उठा। वह सोचने लगा कि क्यों न इस ताज़े खून का स्वाद लिया जाए और बकरों पर भी हाथ साफ किया जाए।
बिना कुछ सोचे-समझे, सियार झट से बकरों पर टूट पड़ा। लेकिन दोनों बकरे बहुत ताकतवर थे। उन्होंने सियार की ऐसी धुनाई की कि वह वहीं ढेर हो गया।
Similar Stories
Swipe to see more →